मार्च के नौ दिन में अब तक दस नए मरीज मिले

  • 3 years ago
शाजापुर । जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, किंतु नए मरीज सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च के नौ दिन में अब तक दस नए मरीज सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इतने ही मरीज नौ दिन में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिले में अब सिर्फ 18 मरीज सक्रिय हैं, इनमें से नौ मरीज शाजापुर जिले में और नौ मरीज दूसरे जिलों में उपचार करा रहे हैं। मार्च माह के नौ दिनों में से तीन दिन ऐसे रहे जब नए मरीज नहीं मिले और छह दिनों में नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अब तक 1826 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1786 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 22 लोगों की जिले में कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। जिले में संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी है, किंतु आसपास के जिलों में सामने आ रहे मरीजों को देखते हुए सावधानी रखना जरूरी है।

Recommended