Uttarakhand political crisis: जानिए CM Trivendra Singh Rawat का Political Career | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Born in December 1960 in the village of Khairasain in the Kotdwar tehsil, Trivendra Singh Rawat was the eighth Chief Minister of Uttarakhand. He was the ninth and youngest child in the family. He was born to Pratap Singh Rawat and Bochha Devi. Rawat obtained his master's degree in journalism from Birla Campus in Srinagar. From 1979 to 2002, Rawat was a member of the Rashtriya Swayamsevak Sangh and held the post of organizing secretary of the Uttarakhand region.

त्रिवेंद्र सिंह रावत का राजनीतिक सफर 1979 में शुरू हुआ था. इसी वर्ष त्रिवेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। 1981 में उन्होंने संघ के प्रचारक के रूप में काम करने का संकल्प लिया. 1985 में त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून महानगर के प्रचारक बने। इसके बाद 1993 में वे बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री बने। इस दौरान वे पार्टी में अहम भूमिका में रहे। इसके बाद 1997 में त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री बने। साल 2002 में वे दोबारा बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री बने. 2002 में उन्होंने डोईवाला विधानसभा से चुनाव लड़ा. इस क्षेत्र का वे 2002 में राज्य के पहले विधानसभा चुनाव और 2007 के विधानसभा चुनाव में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

#UttarakhandCrisis #TrivendraSinghRawat #OneindiaHindi
Recommended