Andhra Bank-Corporation Bank में है अकाउंट, तो 1 April से पहले निपटा लें ये काम । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
अगर आपका बैंक अकाउंट आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में है तो ये खबर आपके काम की है। बैंक अकाउंट हॉलडर्स के पैसों के लेन-देन से जुड़े जरूरी नियम में 1 अप्रैल से बदलने जा रहे है। दरअसल मर्जर के बाद इस बैंक के अकाउंट हॉलडर्स के IFSC कोड में चेंजिस होने जा रहे है। 31 मार्च तक इन दोनों बैंकों के अकाउंट हॉलडर्स के लिए नया आईआफएससी कोड ले लेना जरूरी है। 1 अप्रैल 2021 से पुराने आईएफएससी कोड काम नहीं करेंगे।

IFSC codes of e-Andhra and those of e-Corporation Bank branches have been changed. Old IFSC codes of branches of both banks will not be valid from April 2021 since the the e-Andhra and e-Corporation Bank have been amalgamated with Union bank of India. IT integration of both the banks has been completed without changing the account number of customers but IFSC codes have been changed

#andhrabank #corporationbank #ifsccode
Recommended