विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस के राहुल गांधी का पुतला फूंका

  • 3 years ago
शाहजहांपुर में आज विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस के राहुल गांधी का पुतला फूंका और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद राहुल गांधी के विद्या भारतीय स्कूलों पर दिए गए विवादित बयान का विरोध कर रहे थे। वही आपको बता दें कि राहुल गांधी ने विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर के बारे में विवादित बयान दिया था कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आतंकवादी शिक्षा दी जा रही है। इसी बयान के खिलाफ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। उनका कहना है कि अगर विद्या भारती में पढ़ने वाले बच्चे आतंकवादी हैं तो वह खुद को भी आतंकवादी स्वीकार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी 40 दिन तक विद्या भारती स्कूलों में पढ़ने तो उनके नाम के आगे से पप्पू शब्द हट सकता है।

Recommended