Inzamam-Ul-Haq hails Rishabh Pant as left Hand Virender Sehwag| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Rishabh Pant's whirlwind century against England on Day 2 of the fourth Test between India and England has left the cricketing world stunned, including Inzamam-Ul-Haq, who feels he is yet to come across a player as boisterous as the young India wicketkeeper. So much so, that the former Pakistan captain feels he is watching a left-handed version of Virender Sehwag everytime Pant is batting. Inzamam reckons pressure has no effect on Pant, a characteristic he spotted in Sehwag.

इंजमाम उल हक़, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान. पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा नाम. अब इन्होने रिषभ पन्त की जमकर तारीफ की है. इंजमाम उल हक ने कहा है कि ऐसा लग रहा था कि वीरेंद्र सहवाग बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंजमाम ने कहा है कि सहवाग की तरह पंत पर भी कोई दबाव नहीं दिखता है. अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा, "रिषभ पंत, बिल्कुल शानदार थे. लंबे समय के बाद, मैंने ऐसा खिलाड़ी देखा है, जिस पर दबाव का कोई असर नहीं दिखता है. यहां तक कि अगर 146 पर छह विकेट गिर जाते हैं फिर भी वह जिस तरह से अपनी पारी शुरू करते हैं, कोई भी नहीं कर सकता. वह अपने स्ट्रोक खेलते हैं, भले ही पिच खराब हो या फिर दूसरी टीम ने कितने ही रन बनाए हों. वह स्पिनरों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उतने ही अच्छे हैं. मैं उसे देखने का पूरा आनंद लेता हूं. ये सहवाग को बाएं हाथ से खेलते हुए देखने जैसा है."

#InzamamUlHaq #RishabhPant #VirenderSehwag
Recommended