चेहरे पर Wax करवाने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, स्किन हो जाएगी खराब | Boldsky
  • 3 years ago
Girls nowadays have started getting face wax as well as facial-wax. Unwanted hair coming on the face spoils the beauty of the face. If the face is not clean and there will be hair on your face, then your look will get all bad. Although you should avoid getting wax on the face, but if you have too much hair, then you get waxed. It has also been seen that women get waxed but after waxing, they forget to take care of the skin, due to which their skin starts to deteriorate. Especially after wax, you should take more care of the skin. So let us tell you that you should not do this work after wax to keep the skin healthy.

लड़कियां आजकल हाथों पैरों की वैक्स के साथ-साथ चेहरे की वैक्स भी करवाने लगी हैं। चेहरे पर आ रहे अनचाहे बाल फेस की सारी खूबसूरती को खराब कर देते हैं। अगर चेहरा साफ नहीं होगा और चेहरे पर बाल होंगे तो आपकी लुक सारी खराब हो जाएगी। हालांकि वैसे तो चेहरे पर वैक्स करवाने से बचना चाहिए लेकिन अगर आपके बहुत ज्यादा बाल हैं तो ही आप वैक्स करवाएं। ऐसा भी देखा गया है कि महिलाएं वैक्स तो करवा लेती हैं लेकिन वैक्स के बाद वह स्किन का ख्याल रखना ही भूल जाती हैं जिसके कारण उनकी स्किन खराब होने लगती है। खासकर वैक्स के बाद तो आपको स्किन का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप वैक्स के बाद ये काम भूलकर भी न करें।

#Waxing #SkinCare
Recommended