Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि 2021 कब है, किसे करनी चाहिए व्रत पूजा | Boldsky
  • 3 years ago
Mahashivaratri, the festival of immense power and devotion of Lord Shiva, is celebrated every year on the Chaturdashi of the Krishna Paksha of the month of Falgun and this year the date falls on March 11. According to mythological beliefs, Lord Shiva and Mother Parvati were married on this day. On this day, Lord Shiva and Parvatiji are worshiped with full ritualistic law and they are offered hemp, dhatura, bel patra and plum. Many people chant religious rituals and Rudrabhishek and Maha Mahamrityunjaya Mantra on this day. It is believed that chanting Mahamrityunjaya mantra has special significance on this day and all our wishes are fulfilled. On this day, people observe Shiva in most of the houses and in the evening complete the fast with a flourish. On this day, Shiva processions are taken out at many places across the country and this festival is celebrated with pomp. Acharya Ajay Dwivedi Ji reveals Mahashivratri 2021 date time and mahatva.

भगवान शिव की अपार शक्ति और भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि हर साल फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है और इस साल यह तिथि 11 मार्च को पड़ रही है। पौरााणिक मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन भगवान शिव और पार्वतीजी की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है और उन्‍हें भांग, धतूरा, बेल पत्र और बेर चढ़ाए जाते हैं। इस दिन कई लोग धार्मिक अनुष्‍ठान और रुद्राभिषेक व महा महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हैं। मान्‍यता है कि इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करने का विशेष महत्‍व होता है और हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दिन अधिकांश घरों में लोग शिवजी का व्रत करते हैं और शाम को फलाहार करके व्रत पूरा करते हैं। इस दिन देश भर में कई स्‍थानों पर शिव बारात निकाली जाती है और धूमधाम से यह त्‍योहार मनाया जाता है। आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें महाशिवरात्रि 2021 पूजा मुहूर्त और महत्व ।

#Mahashivratri2021Date
Recommended