IPL 2021 : MS Dhoni led CSK plan fails due to no home game for any team| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A happy Chennai Super Kings on Sunday thanked the BCCI for finalising what they called a “perfect fixture” for dates and venue for 14th edition of Indian Premier League. The IPL 2021 will see one of the biggest change ever in IPL history. All the matches of IPL 2021 will be played at neutral Venues and there will be no home advantage for any IPL franchise. MS Dhoni will not play any of the game in Chennai. This may be last IPL for the mercurial captain and unfortunately he will not get to play in front of his home crown under the new schedule guidelines by BCCI.

आईपीएल की तारिख का एलान हो गया है. 9 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो रहा है. तारिख, जगह टाइम टेबल. सब कुछ तैयार हो गया है. अब बस फैन्स और टीमें दिन गिन रही है. और कुछ फ्रेंचाइजी ने तो कैम्प भी आयोजित कर दिया है. इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आगे है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कैम्प ज्वाइन कर लिया है. और प्रैक्टिस भी शुरू कर देंगे. अम्बाती रायडू ने चेन्नई को ज्वाइन कर लिया है. अगर चेन्नई की फिक्सचर देखें तो मालूम पड़ता है कि सबसे बड़ा झटका इस टीम को लगा है. टीम को प्लानिंग को भी लगा है. चूँकि, चेन्नई सुपरकिंग्स अपने मुकाबले मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलेंगी.

#Chennai #CSK #IPL2021

Recommended