IPL 2021 will be played behind close doors from 9th of April to 30th May| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
आईपीएल सीजन 14 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 9 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो रहा है. और ये 30 मई तक चलने वाला है. पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ग्रुप के कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे. छह अलग शहरों में. हर टीमें चार शहरों में मैच खेलेगी. पर किसी को भी अपने घर में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. न्यूट्रल वेन्यु पर मैच का आयोजन होगा. इसलिए, घरेलू टीमों को अपने घर में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा. और बड़ा सवाल है कि क्या फैन्स को मैच देखने की इजाजत मिलेगी? आपको बता दें, दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी. कम से कम शुरुआती कुछ मैचों में ऐसी ही स्थिति रहेगी, जो आगे बदल सकती है. BCCI ने अपने बयान में कहा,“इस साल घर में ही होने वाला IPL शुरुआत में बंद दरवाजों के पीछे (बिना दर्शकों के) खेला जाएगा और दर्शकों को इजाजत देने पर आगे चलकर फैसला लिया जाएगा.”

The IPL 2021 will run from April 9 to May 30 across six venues with no team getting to play at home, its Governing Council announced on Sunday. Despite Covid-19 surge, Mumbai has been named as one of the host cities and the tournament will be held behind closed doors at least in in the initial phase of the tournament. The other venues are Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi and Kolkata. The Narendra Modi Stadium in Ahmedabad will host the final on May 30 as well as the play-offs. Defending champions Mumbai Indians will face Royal Challengers Bangalore in the tournament opener in Chennai on April 9.

#MIvsRCB #IPL2021 #IPL
Recommended