Ind vs Eng 4th Test: Washington Sundar to Virat Kohli, Players not out on 96 run | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Washington Sundar had scored an innings of 85 runs in the first Test against England, now once again made a big contribution in the removal of the troubled team India, but Sundar unfortunate 96 runs not out and did not complete his century. Found because the batsmen of the other end did not support him, Team India got a significant lead of 160 runs in the first innings, and in a special case, they also came at par with Sachin Tendulkar and Virat Kohli.

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी 85 रन की पारी खेली थी, अब एक बार फिर संकट में फंसी टीम इंडिया को निकालने में बड़ा योगदान दिया, लेकिन सुंदर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 96 रन नॉट आउट रह गए और अपना शतक नहीं पूरा कर पाए क्योंकि दूसरे छोर के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया, लेकिन उनकी ये पारी बेहद खास साबित हुई। सबसे पहले तो ये कि उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया को पहली पारी में 160 रन की अहम बढ़त मिली साथ ही वो एक खास मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी पर भी आ गए।

#IndvsEng #4thTest #WashingtonSundar
Recommended