मध्य-प्रदेश के खरगोन में लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
  • 3 years ago
जिला मुख्यालय के बिस्टान रोड स्थित पेट्रोल पम्म पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने लोनारा के पटवारी सजन सोलंकी को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी ने लोनारा के किसान नारायण सिंह चौहान से नामांतरण के लिए ₹12000 की रिश्वत मांगी थी। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी काम ना होने पर परेशान किसान ने लोकायुक्त का सहारा लिया। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने पहले वॉइस रिकॉर्डिंग की उसके बाद शुक्रवार को दोपहर में बिस्टान रोड़ पर किसान नारायण सिंह को मांगी गई रिश्वत पटवारी को देने के लिए कहा। बिस्टान नाके पर पटवारी सजन सोलंकी ने जैसे ही ₹5000 हाथ में लिए लोकायुक्त पुलिस ने धरदबोचा। किसान अपनी चार बीघा जमीन को अपने बेटे के नामांतरण करवाना चाहता था।
Recommended