Mathura के Shree Dwarikadhish Mandir में होली रसिया गायन वीडियो FULL VIDEO | Boldsky
  • 3 years ago
कान्हा की नगरी मथुरा के प्रशिद्ध श्री द्वारिकाधीश मंदिर में होली रसिया गायन शुरू हो गया है भगवान द्वारिका धीश को होली के गीत यानी रसिया बरसाने जाने के लिए भक्तो के द्धारा सुनाये जाते है । वैसे तो ब्रज में होली का आगाज बसंत पंचमी के दिन से ही शरू हो जाता है बृज मंडल के प्रसिद्द द्वारिकाधीश मंदिर में होली रसिया गायन शुरू हो चुका है श्रदालु भी होली होली रसिया गायन पर होली की मस्ती में डूब रहे है । होली का ढांडा गढ़ने से बृज में होली की शुरू आत मानी जाती है इसी के साथ बृज के मंदिरों में होली के रसिया गायन सुरु हो जाते है मान्यता है की द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान कृष्णा का बाल स्वरूप है यही कारण है भगवान को होली का आभास कराने के लिए यहाँ भगवान को राग भोग के बाद रसिया सुना कर होली के लिए तैयार किया जाता है ।इस गायन को परंपरागत तौर से गाया जाता है पहले भगवान के चरणो में गुलाल का तिलक लगाया जाता है और फिर शुरू होता है रसिया गायन इस गायन में चतुर्वेदी समाज के लोग ढप ढोल नगाड़े झांज मजीरा बजा कर इस गायन की शुर आत करते है ये गायन भगवान को होली के दिन तक सुनाया जाता है जिसे सुनकर भगवान के भक्त मस्ती में झूम उठते है ।

Holi begins in Mathura from Basant Panchami 2021 onwards. On the auspicious occasion, Mathura Shree Dwarikadhish Mandir Holi Rasiya Gayan Video is a delight for all Shri Krishna Devotees.

#MathuraDwarikadhishMandirHoliRasiya
Recommended