Kumbh Mela 2021: Haridwar में पहली बार निकली Kinnar Akhara की पेशवाई, उमड़ा जनसैलाब । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Ahead of the Maha Kumbh Mela starting from April 01 in Haridwar, transgender saints belonging to the Kinnar Akhara took out a royal procession in the holy city on March 06. Transgender devotees of Kinnar Akhara are one of the special attractions of the upcoming Maha Kumbh Mela, the once a 12-year event dedicated to Hindu gods.

कुंभ ... विश्वास,आस्था, सौहार्द और संस्कृतियों के मिलन का महापर्व। सदियों से आयोजित होता आ रहा कुंभ सबके हृदयों में बसता है।हर‍िद्वार में आयोज‍ित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। पंचदशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली गई। जब तीनों अखाड़ों की पेशवाई सड़कों पर उतरी तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। फूलमाला से लदे आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, किन्नर और नागा साधुओं के दर्शन के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

#kumbh2021 #KumbhMela2021 #Haridwar
Recommended