फिर फेल हुए कोहली, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 7 साल बाद सीरीज में दो बार '0' पर आउट

  • 3 years ago
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म अभी बरकरार है। पिछले 15 महीने से अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए तरस रहे कोहली का इंतजार फिर बढ़ गया है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में टीम को विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन कप्तान इसपर खरे नहीं उतरे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन विराट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट ने आठ गेंदें खेली और फिर बेन स्टोक्स की गेंद पर फोक्स को कैच देकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ विराट ने अपने नाम पर कई अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए।
कोहली के टेस्ट करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब वह किसी सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए हों। इससे पहले कोहली 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे। उस सीरीज में कोहली को लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने शून्य पर आउट किया था।
विराट ने अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने टेस्ट में बतौर कप्तान शून्य पर आउट होने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में आठ बार शून्य पर आउट हुए हैं।

Recommended