Mahakumbh 2021 Haridwar: Niranjani Akhada की भव्य पेशवाई | निरंजनी अखाड़ा पेशवाई | Boldsky
  • 3 years ago
With the magnificent Peshwai of Niranjani Akhara, there was a surge of faith in the pilgrimage Haridwar on Wednesday. The center of attraction for all the devotees in Kumbh turned out to be the first Peshwai Niranjani Akhara. With this, the Niranjani Akhara entered the Kumbh Mela complex. Peshwai started at 10 am from SMJN PG College after offering prayers on behalf of Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat. On this occasion, representatives of all 13 eyes including Acharya Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri Maharaj of Niranjani Akhara, Narendra Giri Maharaj, President of Akhil Bhartiya Akhara Parishad, Ravindra Puri Maharaj, Secretary of Niranjani Akhara were present.The scene of the Peshwai was amazing. Elephants followed by camels, followed by camels. Then the chariots of Naga Sadhu, Acharya Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri and then the chariots of other Mahamandaleshwaros are running. Acharya Mahamandaleshwar and Mahamandaleshwar were seated on the silver throne in about 50 chariots adorned with flowers.

निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई के साथ तीर्थनगरी हरिद्वार में बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ आया. कुंभ में सभी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र पहली पेशवाई निरंजनी अखाड़े की निकली. इसी के साथ कुंभ मेला परिसर में निरंजनी अखाड़े का प्रवेश हुआ.सुबह 10 बजे SMJN पीजी कॉलेज से पेशवाई की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से पूजा अर्चना करने के बाद हुई. इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़ा के सचिव रविन्द्र पुरी महाराज समेत सभी 13 आखड़ों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. पेशवाई का दृश्य अद्भुत था. सबसे आगे हाथी और उसके बाद ऊंट चल रहे थे. फिर नागा साधु, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द गिरी का रथ और फिर अन्य महामंडलेश्वरो के रथ चल रहे है. फूलों से आकर्षक ढंग से सजाए गए करीब 50 रथों में चांदी के सिहांसन पर आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर विराजमान रहे.बड़ी संख्या में नागा साधु पेशवाई में भगवान शंकर का तांडव करते चले. पेशवाई पर तीन हेलिकॉप्टर्स से फूलों की बरसात की गई. निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के लिए विशेष तौर पर नासिक से बैंड मंगाया गया. इसके अलावा 25 और बैंड ने पेशवाई की शोभा बढ़ाई. पेशवाई में भगवान की पालकी के अलावा 30 ट्रक, 30 जिप्सी का काफिला भी मौजूद रहा. किसी भी अखाड़े के लिए पेशवाई विशेष महत्व रखती है. इसमें अखाड़ा के धन-बल, जन-बल और समृद्धि आदि का प्रदर्शन होता है.

#Mahakumbh2021 #MahakumbhNiranjaniAkhada
Recommended