Ease of Living Index 2020: India में रहने के लिए Bengaluru, Shimla सबसे अच्छा शहर | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Bengaluru has emerged as the best city on ease of living parameters among 49 million-plus cities in 2020, pushing the earlier top ranker Pune to number two. Among 62 cities having less than one million population, Shimla has topped the list followed by Bhubaneswar, according to the Union housing and urban development ministry.

भारत में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में ईज ऑफ लिविंग के मामले में बेंगलुरु टॉप पर है। बेंगलुरु के अलावा पुणे और अहमदाबाद जैसे शहर भी लिस्ट में टॉप पर हैं, लेकिन बरेली, धनबाद और श्रीनगर आखिरी पायदान वाले शहरों में से एक हैं। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से तैयार ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में यह बात कही गई है। 10 लाख से कम की आबादी वाले शहरों की बात करें तो इसमें शिमला पहले स्थान पर है और बिहार का मुजफ्फरपुर आखिरी नंबर पर आता है।



#EaseOfLivingIndex #Bengaluru #Shimla #OneindiaHindi
Recommended