Ayodhya: Ram Mandir अब 70 नहीं 107 एकड़ में फैलेगा,Ram Mandir Trust ने खरीदी जमीन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The Ram temple complex to be built in Ayodhya is being expanded. 7,285 sq ft of land has been purchased in Ayodhya by Shri Ram Janmabhoomi Tirthakshetra Trust. This land is adjacent to the proposed land of Ram temple. The trust has purchased this land from a local resident named Deep Narayan. A trust official said that he has been paid Rs 1 crore for this land at the rate of 1,373 sq ft.

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर परिसर का विस्तार किया जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में 7,285 वर्ग फीट जमीन खरीदी गई है। यह जमीन राम मंदिर की प्रस्तावित जमीन से ही सटी हुई है। ट्रस्ट ने यह जमीन दीप नारायण नाम के स्थानीय निवासी से खरीदी है। ट्र्स्ट के एक अधिकारी ने बताया उन्हें इस जमीन के लिए 1,373 वर्ग फीट की दर से 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

#Ayodhya #RamMandir
Recommended