शासकीय जेएनएस कालेज में विज्ञान दिवस पर मॉडल में बनाई वाईफाई से चलने वाली कार

  • 3 years ago
शाजापुर। शुजालपुर में शासकीय जेएनएस कालेज में बुधवार को विज्ञान दिवस पर मॉडल में वाईफाई से चलने वाली कार बनाकर विद्यार्थी ने सराहना बटोरी। प्रतिभावान प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति पीजी कॉलेज में 2 व 3 को विज्ञान दिवस के उपलक्ष में साइंस क्विज, मॉडल, पोस्टर, वैज्ञानिक जीवनी, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। मॉडल में कॉलेज के छात्र द्वारा वाईफाई से चलने वाली कार का डेमोंसट्रेशन किया गया, जिसे सबसे ज्यादा सराहा गया। महाविद्यालय छात्रों द्वारा मॉडल तथा पोस्टर में विशेष रूचि दिखाई गई। छात्रों ने रसायन शास्त्र विज्ञान एवं भौतिकी के विभिन्न मॉडल की वर्किंग मेकैनिज्म एवं एक्सप्लेनेशन के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम शुभारंभ में प्रभारी प्राचार्य डॉ कुसुम जाजू, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. छाया देशमुख, प्रो. पीएस मालवीय, डॉ बीके त्यागी ने कार्बन डेटिंग पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

Recommended