प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र पर लगा निशुल्क शिविर, 50 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भोपाल भेजा

  • 3 years ago
शुजालपुर में एटीएम चौराहा स्थित प्राथमिक जांच केंद्र पर बुधवार को नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर 50 चयनित रोगियों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भोपाल रवाना किया गया। जैन मंदिर रोड स्थित कच्छी विसा धर्मशाला परिसर में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर के प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र पर सुबह नेत्र शिविर की शुरुआत संत हिरदाराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। ₹30 पंजीयन शुल्क लेकर सभी रोगियों की जांच करने के उपरांत शिविर के लिए पंजीयन किया गया व 50 रोगियों को चयनित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भोपाल सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बस से रवाना किया गया। यहां सभी रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन होंगे तथा उनके निवास, दवाई की व्यवस्था भी मुफ्त रहेगी। शिविर में रियायती दर पर चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। नेत्र रोगियों का परीक्षण करने में डॉक्टर विनोद व सहयोगी दीपिका सोनी, केंद्र के प्रभारी खुशीराम आचार्य का सहयोग रहा।

Recommended