102 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर ने लगवाया कोरोना का टीका, बताई दो खास वजह, देखें Video
  • 3 years ago
बेंगलुरु। देश भर में 1 मार्च से कोरोना वैक्‍सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वैक्‍सीन लगवाकर टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत की। इस टीकाकरण अभियान में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगेगा। पीएम मोदी के वैक्‍सीन लगवाने के बाद माना जा रहा है कि कोरोना वैक्‍सीन को लेकर लोगों का संदेह दूर होगा और अधिक से अधिक संख्‍या में लोग कोरोना वैक्‍सीन लगवाएंगे। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर सुधाकर के ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो 102 साल के रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का है। जिन्‍होंने वैक्सीन लगवाया और अपना अनुभव शेयर करते हुए इसके फायदे गिनाते हुए लोगों को वैक्‍सीन लगवाने की सलाह दी।

Recommended