UP Panchayat Election 2021:Reservation की List जारी, जानें कितनी होगी खर्च की लिमिट | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Preparation for Uttar Pradesh Panchayat Election 2021 is in the final stage. The list of reservations for 75 districts has also been prepared. Which was made public on Tuesday. But the final list will be released on 15 March. After this, a notification will be issued about the panchayat elections in the state. Meanwhile, the Election Commission has also set a spending limit to curb wasteful expenditure of candidates.

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी अंतिम चरण में है. 75 जिलों के लिए होने वाले आरक्षण की सूची भी तैयार हो गई है. जिसे मंगलवार को सार्वजनिक कर दिया गया. लेकिन फाइनल सूची 15 मार्च को जारी होगी. इसी के बाद सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इस बीच चुनाव आयोग ने भी प्रत्याशियों की फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए खर्च सीमा तय कर दी है.

#UPPanchayatElection2021 #ReservationList #oneindiahindi
Recommended