India China Conflict: मिलिए Lt Gen YK Joshi से जिनके आगे हारा China-Pakistan | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The India-China disengagement at the Pangong Tso in Ladakh is under conditions favourable to India, which is a success, Northern Army Commander Lt Gen. Y.K. Joshi has asserted. A Kargil War hero and former defence attaché in China, Joshi said the Northern Command responded to the transgressions by “speedily mobilising, pitching strength opposite the friction points and posturing”.

8 महीने तक जंग के हालात में रहने के बाद भारत और चीन के बीच डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया चल रही है. दोनों देशों के सेना फॉरवर्ड पोस्ट से पीछे हट रही है और अप्रैल के पूर्व की स्थिति में जा रही है. दोनों देशों के बीच आई इस नरमी में भारत के जिस आर्मी ऑफिसर की अहम भूमिका बताई जा रही है वो हैं नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी. जिनकी कुशल रणनीति ने चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही वाईके जोशी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर बन गए हैं जिन्होंने चीन और पाकिस्तान दोनों को अपनी रणनीति और बहादुरी से मात दी है.

#Ranbankure #YkJoshi #NorthernMilitaryCommand #OneindiaHindi

Recommended