बैठे बैठे पैर हिलाना शुभ या अशुभ | Baithe Baithe Pair Hilana Shubh Ya Ashubh | Boldsky
  • 3 years ago
िंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में साफ-सफाई, शांति और पूजा-अचर्ना होती है, वहां मां लक्ष्मी जरूर वास करती हैं। जिस पर मां लक्ष्मी जी की कृपा होती है उसके जीवन में प्रसन्नता और सफलता बनी रहती है मगर, कई बार ऐसी स्थिति भी बन जाती है कि ये करने के बाद भी घर में पैसा नहीं टिकता और आर्थिक तंगी हो रहती है। ऐसे में इसका कारण आपकी एक आदत हो सकती है, जिसे ज्यादातर लोग खाली समय में जाने-अनजाने में कर देते हैं। अक्सर खाली समय या गहरी सोच में डूबे लोग बैठे-बैठे या लेटे-लेटे पैर हिलाने लगते हैं। कुछ लोग तो अध्‍ययन या पूजा करते समय भी पैर हिलाने से बाज नहीं आते। बता दें कि धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्र में पैर हिलाना अशुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है। जानें बैठे बैठे पैर हिलाना शुभ या अशुभ ?

#BaitheBaithePairHilaneSeKyaHotaHai
Recommended