महिला के साथ मारपीट, केस दर्ज

  • 3 years ago
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गांजा में मामूली बात पर एक ही समाज के दो पक्ष जगह लिए मामले में फरियादी की! शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है! पुलिस को असलम खां निवासी ग्राम कांजा ने शिकायत की थी कि हनीफ पिता इस्लाम का सन्नो बी पति हनीफ खान और मोहसीन पिता हनीफ खान निवासी बोड़ा जिला राजगढ़ ने उसकी मां जरीना बी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी! इस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है!

Recommended