Hyderabad, Bengaluru, Ahmedabad and Kolkata can host IPL Season 14| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) is looking for options in venues for hosting the Indian Premier League 2021 as Mumbai being a single host is not workable due to the surge in COVID-19 cases in and around the city. "There is still a month left for the IPL to start but obviously some decisions need to be taken. It will be risky to have a single city IPL in Mumbai if there is a steady rise in cases that's happening right now," a senior BCCI official told PTI on conditions of anonymity.

आईपीएल भारत में ही होने वाला है. ये साफ़ होता जा रहा है. माना ये जा रहा है कि इस बार आईपीएल भारत में ही होगा. और इस संभावना काफी ज्यादा है. इसके पीछे की वजह अहमदाबाद हो रहे टेस्ट मैच है. जहाँ पर पचास हजार के तादाद में दर्शक तीसरा टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे. और कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच का सफल आयोजन हुआ. ऐसे में आगामी वनडे और टी20 सीरिज में भी दर्शक मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं. हालाँकि, बीसीसीआई की तरफ से अब तक लिमिटेड ओवर सीरिज को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गयी है. पर साफ़ है कि अगर टेस्ट मैच का आयोजन भारत में हो सकता है और दर्शक मैच देखने आ सकते हैं तो फिर आईपीएल भी हो सकता है. और इसके लिए अभी से ही शहरों को चुना जा रहा है.

#IPLSeason14 #Mumbai #Kolkata

Recommended