R Vinay Kumar announces his retirement from international cricket | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Vinay Kumar took to Twitter to announce his retirement from international and first-class cricket on Friday. The pacer represented India in 31 One-day Internationals, nine Twenty20 Internationals and one Test match. Vinay Kumar, in his note on Twitter, thanked the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the Karnataka State Cricket Association for presenting him with the opportunity to live his dream. The 37-year-old fast bowler also thanked all the four franchises whom he played for in the Indian Premier League.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने संन्यास ले लिया है. विनय कुमार अब क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएँगे. लंबे समय से आर विनय कुमार टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अब क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. कुमार ने अपने 17 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लगाने की घोषणा की. भारत की तरफ से वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में खेलने वाले इस गेंदबाज ने करियर में 900 से ज्यादा विकेट चटकाए जिसमें फर्स्टक्लास में हासिल किए गए 504 विकेट शामिल रहे. ट्विटर पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों, सहयोगियों और फैंस के नाम लिखे एक लेटर में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सभी फार्मैट से रिटायरमेंट की एनाउंसमेंट की है.


#VinayKumar #TeamIndia #Karnataka
Recommended