What does ICC rule says about bad Pitch?| Worst Pitch| Narendra Modi Stadium|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
England skipper Joe Root didn't directly cite the nature of the pitch as the reason behind his team's 10-wicket defeat against India in Ahmedabad but in a subtle little manner, he did highlight the excessive assistance the spinners were getting from the surface. While the cricketing spectrum is divided over their verdict of the pitch, what does the ICC rule say about spin-friendly pitches? When asked about his verdict of the pitch, Root highlighted the fact that a part-time spinner like him got 5 wickets in the first innings. The feat, which although is a huge one for the England captain, does shed light on the sort of help spinners were getting from the wicket.

पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बीते दो टेस्ट मैचों से पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. चेन्नई में इंग्लैंड की करारी हार के बाद कई क्रिकेटरों ने चेन्नई को पिच को खराब कह डाला. इसके बाद जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला हुआ. तो दो ही दिन में मैच खत्म हो गया. इस पर खूब चर्चा हो रही है. और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि दो दिन में टेस्ट मैच खत्म होने से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता पर इसका असर पड़ेगा. ऐसी खराब पिच पर, जहाँ बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. वहां मैच कराना नहीं चाहिए. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय. पर आईसीसी का नियम क्या कहता है? इस पर हम आपको बताने वाले हैं कि कब कौन सी पिच को खराब कहा जाता है. आपको बता दें, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) एक ऐसी पिच को 'बैड पिच' करार देता है, जिसमें असीमित उछाल या फिर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला ना हो. हालांकि ऐसा कुछ भी अहमदाबाद की पिच में नहीं था.

#TeamIndia #England #JoeRoot
Recommended