China की हर चाल पर India की नजर, क्या बोले Army Chief MM Naravane? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The disengagement of militaries of both India and China from north and south banks of Pangong Tso is a "very good end result" and a win-win situation for both the country, Army chief Gen MM Naravane has said. However, Gen Naravane stressed that there is a long way to go and the next steps towards it are de-escalation and de-induction of soldiers. Watch video,

पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके से भारत-चीन की सेनाओं की वापसी के बाद वहां शांति है. हालांकि, भारत की तरफ से इस क्षेत्र की गहन और हाईटेक निगरानी की जा रही है. सेना के सूत्रों ने ये जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि फिंगर-थ्री क्षेत्र, जहां भारतीय सेना अभी तैनात है, वहां ऊंचे स्थानों से दूरबीन और नाइट विजन उपकरणों की मदद से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. देखिए वीडियो

#IndiaChinaTension #ArmyChiefNaravane #Ladakh
Recommended