Bharat Bandh 26 Feb: देशभर के Traders का भारत बंद, करेंगे चक्का जाम | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Confederation of All India Traders (CAIT) will on 26th February 2021 (Friday) observe Bharat Bandh against, inter alia, rising fuel prices, the new e-way bill, Goods and Services Tax (GST). In response to the CAIT’s call for bharat bandh tomorrow, around 40,000 trade associations have decided to extend their support.Watch video,

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT ने जीएसटी नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है. इस दिन देशभर के बाजार बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी. देश के सभी राज्यों में व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का निर्णय लिया है. दिल्ली में भी अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने व्यापार बंद में शामिल होने का फैसला किया है.देखें वीडियो
#BharatBandh #26February2021 #CAIT
Recommended