America में अब नागरिकता पाना होगा आसान, Biden ने Trump की एक और फैसले को पलटा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Biden administration has announced the reversal of the stringent Trump-era policy by reverting to the 2008 version of the naturalisation test module to make the path to US citizenship more accessible to all eligible individuals.

जो बाइडन प्रशासन ने स्वाभाविक तौर पर अमेरिकी नागरिकता पाने के योग्य लोगों के लिए पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन की नीति को पलटते हुए 2008 की नीति को अपनाने की घोषणा की है। इस फैसले से सभी योग्य लोगों के लिए नागरिकता पाने का मार्ग और आसान होगा. अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने सोमवार को कहा कि वो 2008 की नीति की ओर जा रहा है. USCIS ने कहा कि एक दिसंबर, 2020 को या उससे पहले आवेदन करने वालों के लिए संशोधित नागरिकता परीक्षा अनजाने में संभावित अवरोधक हो सकती है.

#AmericaCitizenship #JoeBiden #OneindiaHindi
Recommended