जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया फैसला, शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल

  • 3 years ago
शाजापुर। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यो में कोरोना वायरस कोविड-19 के पुन: बढ़ते प्रकरणों का देखते हुए जिले में एतिहात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए शादी एवं अन्य समारोह में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति नहीं होने देने के संबंध में आज जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री आशीष नागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रमसिंह, जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री पीसी सांकला, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय कुमार चौहान, आरईएस श्री शैलेन्द्र शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री सुभाष जैन, जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.एल. वर्मा भी उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आने के बाद लोग बेफिक्र हो गए हैं, जबकि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। वैक्सीन लगाने के बाद भी सुरक्षा के साधन अपनाना जरूरी है।

Recommended