Sarfaraz Ahmed angry on usman shinwari during a PSL Match| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Former Pakistan skipper Sarfaraz Ahmed has been all over the news for all the wrong reasons in recent times. Things are just not falling into place for him since he was sacked as Pakistan’s captain in 2019. Sarfaraz earned a recall in 2020 for the tour of England but played just one T20I game. Sarfaraz was a part of Pakistan’s Test and T20I squads for the recently-concluded home series against South Africa but did not get a chance to play any game.

सरफराज अहमद, क्रिकेट जगत में एक अलग किस्म के कैरेक्टर हैं. हर मैदानी रिएक्शन पर इनके मीम्स बनते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि सरफराज अहमद ने पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप खिताब जिताए हैं. और चैंपियंस ट्रॉफी भी. और वो बेहतर कप्तान भी हैं. पर जब से कप्तानी छिनी हैं. काफी फ्रस्ट्रेट नजर आ रहे हैं. जब कप्तान थे, तब भी उन्हें अपने ही खिलाड़ियों पर चिल्लाते हुए देखा जाता था. और आज भी वही हाल है. पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएतर्स के कप्तान हैं. और बीते दिनों एक मैच में ऐसा वाकया देखने को मिला है. जिससे सरफराज अहमद की चर्चा हो रही है. दरअसल, लाहौर कलंदर्स के सामने अपनी हार के दौरान वो खुद पर काबू नहीं रख पाए और अपनी टीम के गेंदबाज उस्मान शेनवारी पर बीच मैदान में गुस्सा हो बैठे.


#SarfarazAhmed #UsmanShinwari #PSL
Recommended