राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का राजकीय महाविद्यालय में हुआ शुभारंभ
  • 3 years ago
शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद स्थित प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य ने मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अँग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत गीत एनएसएस के शिविरार्थियों में प्रियंका गुप्ता एवं अर्चना राजपूत द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशेष शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डा.राजकुमार सिंह ने की ।उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम द्वारा अनुशासन में रहकर स्वयं का निर्माण करने पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में श्रीमती असमा सुल्ताना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया कि शिक्षित एवं अशिक्षित के बीच दायरे को कम करना। सेवा करना, लोगों की मदद करना,स्वास्थ्य शिविर लगाना,सफाई के गुण मलिनबस्ती लोगों को सिखाना और छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Recommended