Navratri 2019: इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें शुभ होगा या अशुभ?
  • 3 years ago
Navratri 2019: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महिषासुर (Mahishasura) नामक असुर और मां दुर्गा (Maa Durga) के बीच करीब नौ दिनों तक महासंग्राम चला था और नौवें दिन महिषासुर का अंत करके मां दुर्गा महिषासुरमर्दिनी (Mahishasura Mardini) कहलाईं, तब से नवरात्रि (Navratri) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा. नवरात्रि मां दुर्गा की जीत का पर्व है और इस साल शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) का पर्व 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. वैसे तो मां दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन नवरात्रि में दुर्गा के आगमन का वाहन दिन के अनुसार बदल जाता है.
Recommended