3 years ago

Coronavirus Lockdown: WhatsApp में अब 30 की जगह सिर्फ 15 सेकेंड का Video Status कर पाएंगे शेयर

LatestLY Hindi
LatestLY Hindi
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से भारत (India) में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) हो गया है. इस वजह से लोग घर में हैं और इस वजह से इंटरनेट का यूज़ काफी बढ़ गया है. हाल में आए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाट्सएप (WhatssApp) का किया जा रहा है. लोग इन दिनो खूब कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां तस्वीरों और वीडियो के जरिए एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं. ऐसे में इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सएप के सर्वर पर बहुत लोड पड़ रहा है. इस लोड को कम करने के लिए वाट्सएप ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यूज़र वाट्सएप स्टेटस (WhatssApp Status) में सिर्फ 15 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर पाएंगे.

Browse more videos

Browse more videos