फ्लोर टेस्ट में फेल हुए नारायणसामी, देखिए क्या विधानसभा का गणित? | Congress Narayanswami

  • 3 years ago
पुडुचेरी विधानसभा (Puducherry Assembly) में कांग्रेस अपना बहुमत साबित करने में नाकाम हो गई....और इस तरह से कांग्रेस का हाथ से एक और राज्य छूट गया....स्पीकर ने ऐलान किया की कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है और इसी के साथ मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (Narayanswami) की विदाई तय हो गई है...विधानसभा में कांग्रेस के पास उसके 9 विधायकों के अलावा 2 DMK और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है....यानी कांग्रेस के पास 11 विधायकों का समर्थन है अगर स्पीकर को मिलाएं तो ये संख्या 12 पहुंचती है...जबकि विधानसभा की मौजूदा स्थिति के मुताबिक उसे बहुमत के लिए 14 विधायकों का समर्थन चाहिए....फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी ने दावा किया था उनके पास बहुमत है...लेकिन दावे को साबित करने में वो नाकाम हो गए हैं...

Recommended