Jaya Ekadashi 2021: जया एकादशी के दिन बन रहा है ये शुभ संयोग | Boldsky
  • 3 years ago
According to Hindu calendar, Ekadashi date of Shukla Paksha of Magh month is known as Jaya Ekadashi. On this day, Lord Vishnu is worshiped and fasted. This year Jaya Ekadashi is on 23 February 2021, the day Tuesday. According to astrology, on this day Ravi Yoga and Tripushkar Yoga are being made. In such a case, if anyone observes fast on this day and worships Lord Vishnu and only recites the story of Jaya Ekadashi, then he would get happiness, good luck and salvation by removing the miseries of his birth and birth. Huh

हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि जया एकादशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु जी की आराधना कर व्रत-उपवास किया जाता है। इस साल जया एकादशी 23 फरवरी 2021, दिन मंगलवार को है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन रवि योग और त्रिपुष्कर योग बन रहा है। ऐसे में यदि कोई भी इस दिन व्रत रखता है और भगवान विष्णु जी की पूजा करता है तथा जया एकादशी की व्रत कथा का श्रवण मात्र कर लेता है तो उसके जन्म-जन्मातंर के दुख-विपदाएं दूर होकर उसे सुख-सौभाग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती हैं।

#Jayaekadashiyog #Shubhyog
Recommended