CM Nitish Kumar Social Media पर भड़के,अपने विधायकों को देंगे बयान देने की ट्रेनिंग | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has once again expressed his displeasure over social media. He said that it is being used for anti-social activities. On February 24, a meeting of legislators and interested people was called, in which they will be given training on how to make statements on social media that promote harmony and brotherhood.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सोशल मीडिया को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल असामाजिक गतिविधियों के लिए हो रहा है। 24 फरवरी को विधायकों व इच्छुक लोगों की बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्हें सोशल मीडिया में कैसे सौहार्द व भाईचारा बढ़ाने वाले बयान दिए जाएं, इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी।

#SocialMedia #NitishKumar
Recommended