केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया आश्वासन
  • 3 years ago
हमीरपुर नगर में शामिल हो चुके वार्ड नम्बर 19 के सभासद राजबहादुर निषाद की अगुवाई में ब्रह्मा का डेरा निवासी आनेश , राम औतार , रामराज, ऋषिकेश , रामजीवन, श्रीकेश, रामपाल, रामश्री, राजकली, रामप्रकाश, निशा देवी, माया देवी, चेतराम, रामबाबू , अरुण, चन्द्रपाल, अशोक, जगदीश, संपत, सोमवती आदि लोगों ने कुरारा की ओर जा रहा केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के काफिले को सिटी फारेस्ट मार्ग के निकट रोक दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री को गाड़ी से उतरकर लोगों की समस्या सुनने को आना पड़ा। लोगों ने बताया कि ब्रह्मा का डेरा कभी चंदूपुर ग्राम पंचायत का मजरा हुआ करता था। लेकिन बड़े हिस्से को राजस्व अभिलेखों में खलिहान की जमीन दर्शाया गया है।जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पात्रो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिल पा रहा है। मकान कच्चे होने की वजह से बारिश में मुश्किल होती है।
लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से इस समस्या से निजात दिलाने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अतिरिक्त एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। आश्वस्त करने के बाद ही केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला आगर बढ़ सका।
Recommended