Gupt Navratri 2021: गुप्त नवरात्रि 2021 समापन दिन जरूर करें ये मंत्र जाप | Boldsky
  • 3 years ago
Gupt Navratri 2021: Today is the Navami date of Gupta Navratri. Today devotees will offer prayers to Maa Matangi. Navin Mahavidya is Matangi Devi. Matangi Devi has been described as the goddess of nature. According to mythological beliefs, Matangi Devi is also considered to be the goddess of words, tantra and art. Mother Matangi is the only one among all the goddesses who are offered Jutan and they are not kept fast to please them. It is believed that it is satisfied only by mind and word. Mathangi Devi destroys the effects of Indrajal and magic. According to mythological beliefs, Matangi Mata has been described as the power of Shiva. Matang is the name of Lord Shiva. Goddess has been said to make the householder life happy, fascinate the asuras and give desired results to the seekers. Let us know the nature, mantra and importance of Mother Matangi.

Gupt Navratri 2021: आज गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि है. आज भक्त मां मातंगी की पूजा अर्चना करेंगे. नवीं महाविद्या मातंगी देवी हैं. मातंगी देवी को प्रकृति की स्वामिनी देवी बताया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मातंगी देवी को वचन, तंत्र और कला की देवी भी माना गया है. मां मातंगी ही समस्त देवियों में ऐसी हैं जिन्हें जूठन का भोग अर्पित किया जाता है और इन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत नहीं रखा जाता है. मान्यता है यह केवल मन और वचन से ही तृप्त हो जाती हैं. मातंगी देवी इंद्रजाल और जादू के प्रभाव को नष्ट करती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मातंगी माता को शिव की शक्ति बताया गया है. मतंग भगवान शिव का नाम है. गृहस्थ जीवन को सुखमय बनाने, असुरों को मोहित करने और साधकों को इच्छित फल देने वाली देवी बताया गया है. आइए जानते हैं मां मातंगी का स्वरुप, मंत्र और महत्व ।

#GuptNavratri2021EndDate #GuptNavratriMantraJaap
Recommended