अनचाहे बाल हटाने के लिए होममेड हेयर रिमूवल क्रीम | Homemade Hair Removal Cream | Boldsky

  • 3 years ago
If you too are troubled by your unwanted hair but are afraid of getting waxed or your skin is cut off with the use of razor then there is no need to worry, because the solution to your problem is present in our article. You can use hair removal cream to remove unwanted hair. Hair removal cream is a very easy method and you can use it anytime from home. Know Homemade Hair Removal Cream For Best Results.

हेयर रीमूवल क्रीम और लोशन को डेपिलेट्रीस (Depilatories) भी कहा जाता है, जिससे बहुत तेजी से और बिना दर्द दिए आपके बाल शरीर और चेहरे से साफ हो जाते हैं। हेयर रीमूवल क्रीम के इस्तेमाल से आपके बाल कुछ हफ्तों तक वापस नहीं आते हैं। हेयर रिमूवल क्रीम लगाने के बाद जब हटाने का समय आता है तो त्वचा पर क्रीम को रगड़ा जाता है, जिससे आसानी से क्रीम हट जाए और बाल जड़ से निकल सकें। रगड़ते समय त्वचा साथ के साथ मैल छूटने की क्रिया भी होती है, इस तरह आपकी त्वचा एकदम कोमल व मुलायम बन जाती है। हेयर रीमूवल क्रीम और लोशन बालों को साफ करने में मदद करते हैं, तो जरूरी है कि आप डिब्बे पर लिखी जानकारियों को अच्छे से पढ़ें। अगर क्रीम त्वचा पर लंबे समय तक लगी रहेगी तो वो आपकी त्वचा को जला सकती है और खराब कर सकती है। अगर पहली बार में आपके बाल पूरी तरह से नहीं निकले हैं तो अच्छे से त्वचा को साफ करने के बाद फिर से क्रीम को रह गए अनचाहे बालों पर लगाएं। जलन और खुजली की समस्या को कम करने के लिए आप पहले त्वचा पर एक पैच टेस्ट भी कर सकते हैं। वीडियो में जानें अनचाहे बाल हटाने का जबरदस्त घरेलू उपाय ।

#HomemadeHairRemovalCream

Recommended