Twitter से भेजें voice messages, इस तरह करें New feature का इस्तेमाल । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
American social network company Twitter has introduced voice messages to direct messages as a new feature for users in India, Brazil, and Japan. According to The Verge, the new feature allows users to send a voice DM (Direct Message) or a voice clip to the Twitter contact.

ट्विटर का इस्तेमाल अब और मजेदार हो गया है. ट्वीटर के जरिए आप अब वॉयस मैसेज भी भेज सकेंगे. ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए नया वॉयस मैसेजिंग फीचर जारी किया है. इस फीचर से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के तौर पर वॉयस मैसेज भेज सकेंगे. वॉयस ट्वीट की तरह ही वॉयस मैसेज भी 140 सेकेंड लंबा होगा. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए है. फिलहाल, नए फीचर को कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया जा रहा है, जिनमें भारत, ब्राजील और जापान शामिल हैं.

#India​ #Twitter​ #VoiceMessages​

Recommended