chala Saptami 2021: अचला सप्तमी के दिन नमक खाना चाहिए या नहीं | Boldsky

  • 3 years ago
Saptami Tithi of Shukla Paksha of Magh month is called Achala Saptami. Being the Saptami of Magh month, it is also known as Maghi Saptami. According to mythological beliefs, on this day Lord Suryadev illuminates the entire universe with his divine light. Therefore, worshiping Sun God on this day is considered very auspicious. Achala Saptami is known as Rath Arogya Saptami, Bhanu Saptami, Ark Saptami, Suryarath Saptami, Santhan Saptami and Maghi Saptami etc. This Saptami is considered the best in the Saptami of the year. In the Puranas, the relation of Saptami Tithi is told to Suryadev. On this day, bathing in holy rivers and donating clothes etc., get rid of the sins of seven births. Know Achala Saptami ke Din Namak Kyu Nahi Khana Chahiye.

माघ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी कहते हैं। माघ मास की सप्तमी होने के कारण इसे माघी सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्यदेव ने पूरे ब्रह्मांड को अपने दिव्य ज्योति से प्रकाशित किया जाता है। इसलिए इस दिन सूर्य देव की आराधना करना बहुत शुभ माना जाता है। अचला सप्तमी को रथ आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, संतान सप्तमी और माघी सप्तमी आदि नाम से जाना जाता है। यह सप्तमी साल की सप्तमी में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। पुराणों में सप्तमी तिथि का संबंध सूर्यदेव से बताया है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके वस्त्र आदि दान करने से सात जन्मों के पाप से मुक्त हो जाते हैं। जानें अचला सप्तमी के दिन नमक खाना चाहिए या नहीं ।

#AchalaSaptami2021 #AchalaSaptamiNamak

Recommended