Ind vs Eng 2nd Test: Kuldeep Yadav picks up first Test wicket in over two years| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन के लंच तक टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टीम जीत से महज तीन विकेट दूर है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की टीम को दिन के शुरुआत से ही एक के बाद एक झटके दिए। अश्विन और अक्षर अबतक तीन-तीन विकेट ले चुके हैं। काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने बेन फोक्स को आउट करके मैच का अपना पहला विकेट चटकाया, जिसके बाद रोहित शर्मा ने उनको हवा में उठाकर खास अंदाज में बधाई दी।


After going wicketless in the first innings, Kuldeep Yadav, playing his first Test after over two years, managed to grab his first wicket on Day 4 of the second Test between India and England at the MA Chidambaram stadium. The chinaman bowler dismissed England wicketkeeper-batsman Ben Foakes before lunch to put the hosts in a commanding position on a rank turner at Chepauk.

#IndvsEng #2ndTest #KuldeepYadav
Recommended