प्रभावी प्रभातफेरी के साथ ही माँ सरस्वती व शास्त्र पूजन के साथ ही सम्मान समारोह हुआ

  • 3 years ago
महू- प्रभावी प्रभातफेरी के साथ ही माँ सरस्वती व शास्त्र पूजन के साथ ही सम्मान समारोह हुआ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण के अंतर्गत डोंगरगांव बस्ती में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी के अंतर्गत आज मां सरस्वती जी के जन्मोत्सव बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन, शास्त्र पूजन एवमं सम्मान समारोह का आयोजन डोंगरगांव बस्ती द्वारा किया गया। प्रातः 7:00 बजे निकाली गई इस प्रभात फेरी में विशाल संख्या में बच्चे, बहने, मातृ शक्तियां व बंधु शामिल हुए। यह प्रभात फेरी पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए मंदिर पर समापन हुई। जहां पर *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महू नगर सह कार्यवाह उमाशंकर जी सैनी* ने मुख्य वक्ता के रूप में उद्धबोधन दिया। आपने बताया की ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की। उन्होंने जीव-जंतु, पेड़-पौधे, मनुष्य-दानव सब का निर्माण किया। ब्रह्मा जी ने इन सब का निर्माण करने के बाद उन्हें उन सबमे कुछ कमी लगी, पर वह कमी उन्हें समझ नहीं आ रही थी । आखिर ऐसा क्या है जिसके कारण मेरे द्वारा उत्पन्न की गई इस सृष्टि में सब निर्जन है, सुनसान है।

Recommended