IND Vs ENG: भारत की इंग्लैंड पर 89 साल में टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, अश्विन ने रचा इतिहास
  • 3 years ago
भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए चेपॉक में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त दी। रनों के लिहाज इंग्लैंड पर भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में रन के लिहाज से यह टीम इंडिया की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 1986 में लीड्स में 279 रन से हराया था।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। भारतीय टीम के जीत के नायक रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने मैच में आठ विकेट झटकने के अलावा दूसरी पारी में शानदार शतक भी जड़ा।
Recommended