Tamil Nadu Election 2021: तमिलनाडु की राजनीति में क्या है BJP-ब्राह्मण समीकरण, समझिए |वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Iyers and Iyengars are both Tamil Brahmins who differ in their core philosophies. In many religions, there is a schism based on the relative priorities accorded to saints and the scriptures. Iyers place more emphasis on the Smriti [scriptures], while Iyengars place more emphasis on the Acharyas [teachers].

तमिलनाडु में अय्यर और अयंगार की अदावत सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि दशकों से ये जंग चलती आ रही है. दरअसल अय्यर और अयंगार की लड़ाई पूजा पद्वति को लेकर है. अय्यर ब्राह्मण अद्वैत वेदांत का अनुसरण करते हैं, जिसकी शुरुआत आदिगुरु शंकराचार्य ने की थी. अहम् ब्रह्मास्मि, संसार में ब्रह्म ही सत्य है, यही अय्यर ब्राह्मणों की विचारधारा है. 16 संस्कारों का पालन करने वाले अय्यर ब्राह्मणों धोती या वेष्टी पहनते हैं. अय्यर ब्राह्मणों की गिनती सबसे विशिष्ट जातियों में होती है. ब्रिटिश काल से लेकर अबतक इसी जाति से ऐसे लोग निकले, जो पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में आगे रहे.

TamilNaduAssemblyElection #IyerCaste #IyengerCaste #OneindiaHindi

Recommended