Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी के दिन घर पर कैसे करें सरस्वती पूजा 2021| Boldsky
  • 3 years ago
Basant Panchami bus is about to arrive. As you know, spring starts from Basant Panchami. On this day, Saraswati, the goddess of knowledge and wisdom, is worshiped throughout the country. Goddess Saraswati is called the goddess of education, knowledge, intelligence, music and art. With his blessings one gets knowledge and wisdom. Know Ghar Par Kaise Kare Saraswati Puja 2021.

बसंत पंचमी बस आने ही वाली है। जैसा कि आप जानते हैं कि बसंत पंचमी से वसंत ऋतु प्रारंभ होती है। इस दिन पूरे देश में ज्ञान और बुद्धि की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। देवी सरस्वती को शिक्षा, ज्ञान, बुद्धि, संगीत और कला की देवी कहा जाता है। उनके आशीर्वाद से व्यक्ति को विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है। यह बात ध्यान देने योग्य है कि यह पूजा अनिवार्य रूप से विद्यार्थी द्वारा ही की जानी चाहिए। नहाने से लेकर, पूजा के लिए लगने वाली सामग्री तैयार करना और मन्त्रों आदि का उच्चारण भी विद्यार्थी ने ही करना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य रस्में भी हैं जिन्हें घर पर सरस्वती पूजा करते समय करना चाहिए। जानें बसंती पंचमी के दिन घर पर कैसे करें सरस्वती पूजा ?

#BasantPanchami2021 #GharParKaiseKareSaraswatiPuja
Recommended