Farmer Protest: Police Remand पर Disha Ravi, Greta Toolkit मामले में होगी पूछताछ | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Climate activist Disha Ravi, who was "picked up" by the Delhi Police in connection with her involvement in Greta Thunberg "toolkit" case, has been remanded to five-day Delhi Police Special Cell custody. Disha Ravi was arrested from Bengaluru on Sunday morning for questioning in Greta Thunberg "toolkit" case.

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। स्पेशल सेल की साइबर सेल की टीम ने दिशा रवि की सात दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड दी। स्पेशल सेल अब रिमांड ओर लेकर आगे की पूछताछ करेगी। पुलिस ने कहा कि दिशा पर खलिस्तानी ग्रुप को दोबारा खड़ा करने करने और भारत सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश रचने का आरोप है।

#GretaThunbergToolkitCase #DishaRavi #OneindiaHindi
Recommended