कोर्ट की जगह मध्यस्थता से ही सुलझ जाए मामले तो ज्यादा बेहतर- न्यायाधीश बेदी

  • 3 years ago
शाजापुर। विधिक जागरूकता शिविर में न्यायधीश रूपम बेदी ने ग्राम भीमपुरा में विवाद विहीन ग्राम योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया। न्यायधीश बेदी ने उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा कि अक्टूबर 2020 में इस ग्राम का चयन विवाद विहीन ग्राम योजना के लिए किया गया और यह ग्राम विवाद विहीन होने से ग्रामीण बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भी यही चाहता है कि कोई भी विवाद न्यायलय के समक्ष आने से पूर्व मध्यस्थता के माध्यम से राजीनामें से ही निपट जाए। जिससे पक्षकार विवादों से बचेंगे और न्यायालय का समय बचेगा। शिविर में एसडीएम प्रकाश कस्बे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में विधिक सेवा से राजकुमार बाबानी ने नशा मुक्त करवाने में सहयोग देने का संकल्प भी मौजूद लोगों को दिलाया।

Recommended